First Batch of Shiv Devotees Depart for Baba Dham Amidst Cold Weather बाबाधाम के लिए पहला जत्था रवाना, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsFirst Batch of Shiv Devotees Depart for Baba Dham Amidst Cold Weather

बाबाधाम के लिए पहला जत्था रवाना

बेनीपट्टी से शिवभक्तों का पहला जत्था बाबाधाम के लिए शनिवार को रवाना हुआ। 28 जनवरी को वे सुल्तानगंज में गंगा का जल भरकर बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे। ठंड के बावजूद शिवभक्त कांवर लेकर आगे बढ़ते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 18 Jan 2025 10:56 PM
share Share
Follow Us on
बाबाधाम के लिए पहला जत्था रवाना

बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अपने डीहवार से बाबाधाम के लिए पैदल शिवभक्तों का पहला जत्था शनिवार को रवाना हुआ। वे 28 जनवरी को सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी गंगा का जल भरकर बाबा नगरी के लिए प्रस्थान करेंगे। शिवभक्तों के हठयोग के समक्ष कड़ाके की ठंड फीकी पड़ गई है। अपने कंथे पर बीस दिनों का खाने-पीने एवं अन्य सामग्रियों से लदा कांवर कंधे पर लादे शिवभक्त हर हर महादेव का जप करते आगे की ओर बढ़ते गये। कांवर उठाये सोनई गांव के रजनीश कुमार ने बताया कि वे लोग आज भटहीसेर गांव के ब्रह्मस्थान में रात्रि विश्राम करेंगे। दूसरे दिन बाबा कपिलेश्वर व महादेव स्थान में रात्रि विश्राम होगा। बाबा पर जल चढ़ाने को लेकर उत्साह चरम पर देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।