जलाभिषेक यात्रा में शामिल हुए श्रद्धालु
मधुबनी में भक्त शिरोमणि हनुमान जी के जन्मदिन पर धर्मयात्रा महासंघ द्वारा भवानीपुर उग्रनाथ महादेव से भैरवा उगना महादेव तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और...
मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। भक्त शिरोमणि हनुमान जी के जन्म दिन पर शनिवार को धर्मयात्रा महासंघ मधुबनी उत्तर बिहार द्वारा भवानीपुर उग्रनाथ महादेव से लेकर भैरवा उगना महादेव तक मोटरसाइकिल यात्रा निकाली गई। जिसमें धर्मयात्रा महासंघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उग्रनाथ महादेव भवानीपुर और उगना महादेव भैरवा दोनों जगह जलाभिषेक किया। जहां स्वयं साक्षात भक्त विद्यापति ने भगवान को उगना रूप में देखा था। इस दृष्टिकोण से हनुमान जयंती पर हनुमत शक्ति जागरण का कार्यक्रम किया गया। समस्त भक्तों से आग्रह किया गया कि वे हनुमान जी के सारे गुन को अपने अंदर लाएं । कार्यक्रम में धाम यात्रा महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिगंबर तिवारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील मिश्र, संघ के राकेश रंजन जी, गौतम जी, लक्ष्मण जी, केशव जी, जयंत जी और कार्यक्रम के संयोजक आनंद जी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।