बारिश से शहर अस्त-व्यस्त, गंदगी व जलजमाव से लोग परेशान
मधुबनी में तेज बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। प्रमुख मोहल्लों में जलभराव से लोगों को परेशानी हो रही है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था नाकाफी साबित हुई, जिससे सड़कें पानी और कचरे से भरी हैं।...

मधुबनी, निज संवाददाता। शहर में हुई तेज बारिश के बाद जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। कई प्रमुख मोहल्लों और व्यावसायिक इलाकों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गदियानी बाजार, गांधी चौक, मल्लाह टोल, पंचवटी चौक, हॉस्पिटल रोड समेत आधा दर्जन स्थानों पर सड़कों पर पानी और कचरा जमा है। नगर निगम की सफाई व्यवस्था और जल निकासी की तैयारियां नाकाफी साबित हुई हैं। लोग आवागमन में असहाय हैं और व्यापार पर भी रविवार को काफी असर पड़ा। शहर में शनिवार की रात हुई बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी।
बारिश के कुछ घंटों बाद ही गदियानी बाजार, गांधी चौक, मल्लाह टोल, शनिचर स्थान, पंचवटी चौक, हॉस्पिटल रोड, संस्कृत स्कूल रोड और बाटा चौक से शंकर चौक तक की सड़कें पानी में डूब गईं। इन इलाकों में जलजमाव और गंदगी से हालात बिगड़ गए हैं। कई स्थानों की हालत हुई बदतर गांधी चौक से होकर गुजरने वाली सड़क पर नाले का गंदा पानी बह रहा है, जिससे वहां फिसलन हो गई है और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। केनरा बैंक से धोबी टोला तक की पूरी बस्ती जलजमाव से घिरी है। नालियों की समय पर सफाई नहीं होने से पानी नहीं निकल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर फैला कचरा भी जलजमाव में सड़ रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और स्वास्थ्य का खतरा बढ़ गया है। पंचवटी चौक से संस्कृत स्कूल तक तक की सड़कें कीचड़ और पानी में डूबी हैं। हॉस्पिटल रोड होकर गुजरने वाले मरीजों और एंबुलेंस को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्या कहते हैं अधिकारी नगर प्रबंधक राजमणि कुमार गुप्ता ने बताया कि जलनिकासी के लिए नाला व केनाल की सफाई करायी जा रही है। कई स्थानों से पानी निकालने के लिए पंप सेट को भी लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।