Innovative Projects Showcase at Motihari Engineering College इंजीनियरिंग के छात्रों ने नवाचारपूर्ण व समाजोपयोगी परियोजनाओं का किया प्रदर्शन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsInnovative Projects Showcase at Motihari Engineering College

इंजीनियरिंग के छात्रों ने नवाचारपूर्ण व समाजोपयोगी परियोजनाओं का किया प्रदर्शन

मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. नवनीत कुमार ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत नवाचारों की सराहना की। प्रदर्शनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
 इंजीनियरिंग के छात्रों ने नवाचारपूर्ण व समाजोपयोगी परियोजनाओं का किया प्रदर्शन

मोतिहारी,नप्रि। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मोतिहारी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से परियोजना प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. नवनीत कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस तकनीकी प्रदर्शनी में वद्यिार्थियों ने विभन्नि प्रकार की नवाचारपूर्ण और समाजोपयोगी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, ग्रामीण एवं कृषि विकास तथा टिकाऊ तकनीकी समाधानों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया था। प्रदर्शनी में शामिल प्रमुख परियोजनाओं में पेडल पॉवर्ड जेट मशीनिंग (ऊर्जा बचत हेतु अभिनव प्रयास), एल्युमिनियम मश्रि धातु (औद्योगिक क्षेत्र के लिए उन्नत धातु संयोजन),वायरलेस इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन (भवष्यि के परिवहन के लिए स्मार्ट समाधान) ,पृथ्वी की सतह के नीचे की ठंडक से एयर कूलर (प्राकृतिक संसाधनों से शीतलन प्रणाली),कपड़े सुखाने की मशी (ऊर्जा कुशल घरेलू उपकरण),सौर जल आसवन प्रणाली (शुद्ध पेयजल हेतु सतत समाधान), ईंधन के रूप में एथेनॉल का उपयोग (वैकल्पिक जैव ईंधन की दिशा में कदम), हाइब्रिड पवन-सौर ऊर्जा प्रणाली (नवीकरणीय ऊर्जा का संयोजन),सौर वायु हीटर (ऊर्जा कुशल ताप नियंत्रण),थर्मोसाइफन आधारित सौर जल हीटर(घरेलू उपयोग के लिए सरल और सुलभ तकनीक), इको रेवर क्लीनर(प्रदूषण नियंत्रण में उपयोगी यंत्र), वद्यिुत चुंबकीय निलंबन प्रणाली (उन्नत वाहन तकनीक),बहुउद्देशीय कृषि मशीन(ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए सहायक), संपीड़ित वायु चालित वाहन(हरित परिवहन की ओर एक प्रयास) है।

प्रदर्शनी का उद्देश्य वद्यिार्थियों में अनुसंधान, नवाचार और व्यावहारिक ज्ञान को प्रोत्साहित करना था। प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में वद्यिार्थियों, प्राध्यापकों ने भाग लिया और छात्रों की तकनीकी प्रतिभा की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि प्रो. डॉ. नवनीत कुमार ने वद्यिार्थियों द्वारा प्रस्तुत परियोजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल उनकी अकादमिक समझ को परिपक्व बनाता है, बल्कि उन्हें भवष्यि के औद्योगिक और सामाजिक समस्याओं के समाधान खोजने हेतु प्रेरित भी करता है।इस अवसर पर विभागाध्यक्ष, वरष्ठि प्राध्यापकगण तथा अन्य तकनीकी विभागों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे। आयोजन ने यह सद्धि किया कि मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, मोतिहारी न केवल गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शक्षिा प्रदान करता है, बल्कि नवाचार की दिशा में वद्यिार्थियों को निरंतर प्रेरित भी करता है। मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. रवि कुमार ने इस अवसर पर कहा,हमारे वद्यिार्थियों द्वारा प्रस्तुत ये परियोजनाएं तकनीकी शक्षिा के साथ-साथ समाज के प्रति उनकी जागरूकता को भी दर्शाती हैं। इस प्रकार की प्रदर्शनी छात्रों के आत्मवश्विास को बढ़ाती है और उन्हें उद्योग की वास्तविक चुनौतियों के लिए तैयार करती है। परियोजना समन्वयक डॉ. शैलेश रंजन ने अपने वक्तव्य में कहा,यह प्रदर्शनी हमारे छात्रों की नवाचार क्षमता, टीम भावना और तकनीकी कौशल का जीवंत प्रमाण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।