Jaynagar Meeting Discusses Ration Card Electricity Issues and Development Plans एप के जरिये खुद कर सकते हैं राशन कार्ड की केवाईसी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsJaynagar Meeting Discusses Ration Card Electricity Issues and Development Plans

एप के जरिये खुद कर सकते हैं राशन कार्ड की केवाईसी

जयनगर में अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक हुई, जिसमें राशन कार्ड, विधुत विभाग, सड़क जाम और स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा की गई। एसडीओ ने बताया कि 100% अनाज उठाव किया गया है और 631 राशन कार्ड का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 13 April 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
एप के जरिये खुद कर सकते हैं राशन कार्ड की केवाईसी

जयनगर, एसं। अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीएम वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय के सभागार में हुयी। बैठक में राशनकार्ड व विधुत विभाग, सड़क जाम एवं स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का निदान करने पर मुद्दा सदस्यों के द्वारा उठाया गया। एसडीओ ने बताया कि 100फीसदी अनाज उठाव कर लिया गया है । जिसके तहत बासोपट्टी में 62.92, जयनगर मे 64.56, लदनिया मे 53.82 वितरण किया जा रहा है। 631 में राशन कार्ड का निर्माण किया गया है। 296 रिजेक्ट किया गया है। कुल आपत्र 5441 किया गए। अब केवाईसी के लिए उपभोक्ता मोबाइल में मेरा ई केवाईसी ऐप लोड कर स्वयं केवाईसी कर सकते हैं। उपभोक्ता हर हाल में केवाईसी प्रक्रिया को पूरा कर ले।अनुमंडल क्षेत्र के विकास योजना की समीक्षा की गई। इस बैठक मे मुख्यपार्षद कैलाश पासवान,प्रखंड आपूर्ति विपिन आंसु, एमओ अमितेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।