Madhubani Police Achieves Threefold Increase in Case Disposal in March 2025 सम्मानित किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आईओ, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMadhubani Police Achieves Threefold Increase in Case Disposal in March 2025

सम्मानित किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आईओ

मार्च 2025 में मधुबनी पुलिस ने अन्य महीनों की तुलना में तीन गुना अधिक आपराधिक मुकदमों का निष्पादन किया। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया, जिन्होंने 12 से 15 केस का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 11 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
सम्मानित किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले आईओ

मधुबनी, विधि संवाददाता। मार्च 2025 में अन्य महीनों की तुलना में तीन गुना मुकदमों का निष्पादन हुआ। पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने लक्ष्य से अधिक मुकदमा डिस्पोजल करने वाले पुलिस अफसरों को शुक्रवार शाम क्राइम मीटिंग में रिवार्ड देकर सम्मानित किया। एसपी ने बताया कि बीते मार्च महीने में 1830 आपराधिक मुकदमा का निष्पादन किया गया। जो अन्य महीनों की तुलना में लगभग तीन गुना है। उन्होंने बताया कि दो दर्जन पुलिस अफसरों ने मार्च में 12 से 15 केस का अनुसंधान पूरा कर न्यायालय में अंतिम प्रपत्र समर्पित किया है। यह एक अफसर के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने बताया कि राजनगर के दारोगा आरती कुमारी, श्रेया शालिनी, बेनीपट्टी थाना की दारोगा जुली कुमारी, रहिका थाना की दारोगा रुचि कुमारी, पंडौल थाना के दारोगा चंद्रदीप ठाकुर, फुलपरास थाना के दारोगा शिवजी कुमार सिंह, अनुराग कुमार, सहारघाट थाना के दारोगा हर्ष राज, मधवापुर थाना के दारोगा अरविंद पासवान, लदनियां थाना के दारोगा बिजली कुमार हांसदा, बिस्फी थाना के पीटीसी टिंकू कुमार सिंह सहित दो दर्जन पुलिस अफसरों को अनुसंधान के लिए उन्हें रिवॉर्ड दिया गया है। एसपी ने बताया कि सदर, जयनगर, झंझारपुर एवं फुलपरास के सर्किल इंस्पेक्टर को भी रिवॉर्ड दिया गया है। कई थानाध्यक्ष का भी कैसे डिस्पोजल में सराहनीय प्रयास रहा। एसपी ने बताया कि क्राइम मीटिंग में झंझारपुर में प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस अफसरों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। विधि व्यवस्था को लेकर अफसर को जरूरी निर्देश दिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।