New Foot Over Bridge Approved at Madhubani Railway Station for Enhanced Passenger Convenience मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और एफओबी, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsNew Foot Over Bridge Approved at Madhubani Railway Station for Enhanced Passenger Convenience

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और एफओबी

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर एक और फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का निर्माण होगा। रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी है। नए एफओबी के निर्माण से यात्रियों को प्लेटफॉर्म एक से दो और तीन पर जाने में सुविधा मिलेगी। वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 11 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और एफओबी

मधुबनी, हिन्दुस्तान टीम। मधुबनी रेलवे स्टेशन पर बनेगा एक और फुट ओवर ब्रिज(एफओबी) बनेगा। एफओबी निर्माण के लिए रेलवे से स्वीकृति मिल गई है। रेलवे से स्वीकृति मिलने के बाद मालगोदाम के समीप फुट ओवर ब्रिज का गार्डर गिराया गया। दूसरे एफओबी बनने से रेल यात्रियों को एक नंबर प्लेटफॉर्म से दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने और आने में सुविधा होगी। अभी प्लेटफॉर्म पर आरपीएफ पोस्ट के समीप एक फुट ओवर ब्रिज है। वहीं पर लिफ्ट भी है। संभावना है कि दूसरा फुट ओवर ब्रिज प्लेटफॉर्म के दक्षिणी भाग में बनेगा। इससे एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने और आने में आपाधापी नहीं होगी। मधुबनी रेलवे स्टेशन से हरदिन करीब पांच हजार से अधिक यात्री टिकट लेकर सफर करते हैं। उतने की यात्री हरदिन विभिन्न जगहों से यहां आते हैं। ऐसे में प्लेटफार्म पर दूसरे एफओबी की जरूरत महसूस की जा रही थी। संभावना है कि जल्द ही काम शुरू होगा। लंबी कोच वाली गाड़ी लगने पर यात्रियों को होती है परेशानी: स्वतंत्रा सेनानी, पवन एक्सप्रेस, पुरी एक्सप्रेस सहित लंबी कोच वाली गाड़ी प्लेटफार्म पर लगने पर यात्रियों को दो एवं तीन नंबर प्लेटफार्म से एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने में परेशानी होती है।

खासकर स्वतंत्रता सेनानी एवं पवन एक्सप्रेस हमेशा दो नंबर प्लेटफार्म पर लगती है। जो बोगी फुट ओवर ब्रिज की तरफ लगती है उसके यात्रियों को तो एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने में कोई परेशानी होती है।

लेकिन जो बोगी चकदह ओवर ब्रिज की तरफ लगती है उसके यात्रियों को एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने में सामान लेकर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नये एफओबी बनने से प्लेटफार्म पर दोनों तरफ एफओबी हो जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

मधुबनी और सकरी में दूसरा एफओबी का निर्माण होगा। गति शक्ति को ये काम करना है। संभावना है इसी साल एफ ओ बी बनकर तैयार हो जाएगा।

-निशांत चौधरी, डीईएन वन, समस्तीपुर रेल मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।