गबन मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बिस्फी पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिनमें नंदलाल यादव पर नलजल योजना में तीन लाख, 59 हजार का गबन करने का आरोप है। विन्देश्वर यादव को बैंक ऋण का भुगतान न करने पर गिरफ्तार किया गया। एक...

बिस्फी। बिस्फी पुलिस ने तीन लाख,59 हजार गबन के आरोपित बिस्फी गोबराही के नंदलाल यादव, घाटभटरा के विन्देश्वर यादव तथा चहुटा के संगीत चौधरी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वार्ड सदस्य नंदलाल यादव पर नलजल योजना में तीन लाख, 59 हजार राशि गबन करने का आरोप है। मामले को लेकर बीडीओ बिस्फी के निर्देश पर पंचायत सचिव द्वारा नंदलाल यादव के विरूद्ध बिस्फी थाना में केस दर्ज किया गया था। वहीं विन्देश्वर यादव पर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक बिस्फी से लिये गये ॠण का भुगतान नही करने पर गिरफ्तार किया गया। औंसी थाना क्षेत्र से नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी
बिस्फी। औंसी थाना क्षेत्र से एक लड़की का अपहरण का मामला सामने आया है। मामले को लेकर लड़की की मां के आवेदन पर पर औंसी थाना कांड संख्या 9/2025दर्ज किया गया है। दर्ज एफआईआर में रैयाम थाना क्षेत्र की एक लड़की पर ही अपहरण करने का आरोप लगाया गया है।
थाना अध्यक्ष औंसी विकास कुमार ने बताया कि औंसी से लेकर दरभंगा तक एनएच 527बी पर लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है।औंसी में लगे सीसी कैमरे में अपहृत लड़की को टेम्पो में बैठते हुए देखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।