भूसा घर से 469 लीटर शराब बरामद,एक धराया
बिस्फी में पुलिस ने उमैदी यादव के भूसा घर से 469 बोतल शराब जब्त की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में उमैदी यादव को पकड़ा गया, जबकि कन्हैया कुमार भागने में सफल रहा। इस मामले में बिस्फी थाने...

बिस्फी, निप्र। पुलिस ने बिस्फी डीह में छापेमारी कर 469 बोतल शराब जब्त किया है। शराब को उमैदी यादव के भूसा घर से बरामद किया गया है। गुप्त सूचना मिलने पर जब उमेद यादव की घर की तलाशी ली जा रही थी तो घर के पिछवाड़े में बने भूसा घर से शराब को जब्त कर लिया गया। पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहे उमैदी यादव को भी खदेड़ कर पकड़ लिया गया। जबकि शराब के एक अन्य कारोबारी कन्हैया कुमार अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। मामले को लेकर एसएचओ अविनाश कुमार के आवेदन में बिस्फी थाने एफआईआर दर्ज की गई है। बिस्फी पुलिस के लिए शराब की बड़ी खेप पकड़ना बड़ी कामयाबी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।