अस्पतालों में बढ़ रहे मौसमी मरीज
मधुबनी अस्पताल में होली के बाद मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। ओपीडी विभाग, मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, चाइल्ड ओपीडी, और अन्य विभागों में भीड़ देखी जा रही है। मौसम परिवर्तन के कारण लोग बीमार हो रहे हैं,...

मधुबनी। सदर अस्पताल में होली पर्व के महज दो दिन बाद मरीजों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। खासकर ओपीडी विभाग के, मेडिसिन डिपार्टमेंट , ऑर्थोपेडिक, चाइल्ड ओपीडी , डॉग बाइट वार्ड, टीबी वार्ड, डेंटल विभाग, एआरटी विभाग, मेडिसिन वितरण केंद्र और रजिस्ट्रेशन काउंटर मरीजों से खचाखच भरे नजर आ रहे हैं। मौसम में बदलाव के कारण बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशानी लूज मोशन और वायरल फीवर से हो रही है। अस्पताल में आने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे डॉक्टरों पर भी दबाव बढ़ गया है।
ओपीडी और वार्डों में मरीजों की कतार मंगलवर को फर्स्ट एंड सेकंड शिफ्ट ओपीडी में पंजीकरण काउंटर पर लंबी लाइनें देखी गई । मेडिसिन विभाग में बुखार, सर्दी-खांसी और लूज मोशन से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। वहीं, ऑर्थोपेडिक वार्ड में भीड़ बढ़ गई है, क्योंकि सड़क दुर्घटनाओं और हड्डी से जुड़ी समस्याओं वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। मरीजों की भारी संख्या के बावजूद डॉक्टर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। हालांकि, मरीजों की बढ़ती संख्या के मुकाबले डॉक्टरों की संख्या सीमित है, जिससे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।