ठनका गिरने से चकदह,रामपट्टी व बिस्फी फीडर से बिजली बाधित
मधुबनी के बिस्फी में शुक्रवार को ठनका गिरने और हल्की बारिश के कारण 33 केवी फीडर लगभग ढाई घंटे बाधित रहा, जिससे 20,000 लोग प्रभावित हुए। बिजली की आपूर्ति मौसम ठीक होते ही बहाल की गई। लोगों ने अपने...

मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। ठनका गिरने और हल्की बारिश से शुक्रवार को बिस्फी का 33 केवी फीडर जहां करीब ढाई घंटे बाधित हुई। लगभग 20 हजार की आबादी प्रभावित हुई। वहीं 33 केवी चकदह और रामपट्टी फीडर बार बार ट्रिप किया। । वैसे विभाग द्वारा मेघ गर्जन बंद होते ही सभी 33 केवी और 11 केवी लाइन को चालू कर दिया गया। बिजली बाधित होने से सुबह में डयूटी पर जानेवालों को पानी के लिए परेशानी हुई। लोग बार बार पावर सब स्टेशन में फोन कर रहे थे। बताया गया कि मौसम ठीक होते ही बिजली चालू हो जाएगी। मेध गर्जन और ठनका गिरने के कारण सर्तकता को लेकर भी कुछ फीडर को बंद किया गया। जिसे मेघ गर्जन बंद होते ही चालू कर दिया गया। शुक्रवार सुबह अचानक मेज मेध गर्जना और ठनका गिरने से से लोग अपने घर के इलेक्ट्रिक उपकरणों को बंद कर दिया। ताकि कोई क्षति नहीं हो। टाउन बिजली एसडीओ सुधांशु कुमार ने बताया कि ठनका से विभाग को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।