बासोपट्टी वार्ड-2 में करंट लगने से अधेड़ की मौत
बासोपट्टी में एक दुखद घटना में 55 वर्षीय पुरन राम की बिजली करंट लगने से मौत हो गई। वह बासोपट्टी प्लस टू हाई स्कूल में आदेशपाल के रूप में कार्यरत थे। घटना गुरुवार सुबह हुई, जब उनका बेटा उन्हें जगाने...

बासोपट्टी। बासोपट्टी थाना के बासोपट्टी पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या दो से एक दुखद घटना सामने आई है। जहां बिजली करंट लगने से एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान भनपट्टी गांव वार्ड नं दो निवासी पुरन राम (55) के रूप में की गई है। वे बासोपट्टी प्लस टू हाई स्कूल में आदेशपाल के पद पर कार्यरत था। घटना गुरुवार अहले सुबह की बताई जा रही है। सुबह उसका लड़का पापा को उठाने गया तो देखा कि उनको बिजली करंट लगने से मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार अचानक करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार, एसआई असरफ अली दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया है। उधर घटना को लेकर गांव में मातम छाया है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर शोक का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।