Violence Erupts Over Parking Dispute at Madhubani Railway Station Injured Youth Hospitalized कार पार्किंग को मांगे 100 रुपये, विरोध पर सिर फोड़ा, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsViolence Erupts Over Parking Dispute at Madhubani Railway Station Injured Youth Hospitalized

कार पार्किंग को मांगे 100 रुपये, विरोध पर सिर फोड़ा

मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग के विवाद में एक युवक का सिर फूट गया। पार्किंग कर्मियों द्वारा सौ रुपए मांगने पर विवाद हुआ। महिला ने पुलिस को सूचित करने की कोशिश की, लेकिन फोन नहीं लगा। नगर पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 15 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
कार पार्किंग को मांगे 100 रुपये, विरोध पर सिर फोड़ा

मधुबनी, विधि संवाददाता। रेलवे स्टेशन पर कार पार्किंग के विवाद में हुई मारपीट में युवक का सिर फूट गया। इस मामले में नगर पुलिस ने भोला दास को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर कलुआही थाने के हरिपुर डीह टोल निवासी कामिनी मिश्रा के बयान पर भोला दास एवं अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जख्मी अविनाश मिश्रा को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को कामिनी मिश्रा अपने पुत्र अविनाश मिश्रा एवं देवर भूपेंद्र मिश्रा के साथ टिकट लेने आई थी।

कामिनी मिश्रा के अनुसार रेलवे स्टेशन पर कार लेकर पहुंची तो वहां पार्किंग कर्मियों ने सौ रुपए की मांग की गई। 100 रुपए पर जब आपत्ति जतायी गयी तो उनके पुत्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला ने पुलिस को बताया कि डायल 112 पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन नहीं लगा। इस बीच कई अन्य लोग वहां पहुंच गए और उन्हें वहां से जाने की धमकी देने लगे। नहीं जाने पर अविनाश पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया। सूचना पर पहुंची नगर पुलिस ने जख्मी को तत्काल सदर अस्पताल भेजा। पार्किंग स्थल पर कुव्यवस्था से यात्रियों को आना जाना होता है मुश्किल : रेलवे स्टेशन पार्किंग स्थल पर कुव्यवस्था तथा ऑटो एवं ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से लोग परेशान हैं। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार के बाद से ही वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। प्लेटफॉर्म एवं टिकट काउंटर के बाहर तक वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यात्रियों को आना-जाना मुश्किल होता है। कभी पार्किंग स्टैंड कर्मी और ऑटो वाले के बीच विवाद होता है तो कभी बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ विवाद होता है। पार्किंग स्थल एवं उसके आसपास रेल पुलिस नजर नहीं आते। रेल पुलिस कर्मी वहां होते तो मारपीट की घटना नहीं होती। नगर थाना के एक पुलिस ऑफिसर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि रेल पुलिस के वहां नहीं रहने से बराबर विवाद होता रहता है। नगर पुलिस को अनावश्यक हस्तक्षेप करना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।