एमएसपी पर खरीदा जाए मखाना, फसल बीमा योजना में हो शामिल; राज्यसभा में संजय झा ने उठाई मांग
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा के सांसद संजय कुमार झा ने केंद्र सरकार से मांग की है, कि मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय हो, और मखाना की खेती को फसल बीमा योजना में शामिल हो।
जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने सोमवार को सदन में मखाना का मुद्दा उठाया। शून्यकाल में उन्होने मखाना के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करने, सहकारी संस्थाओं द्वारा इसकी खरीद की व्यवस्था करने और मखाना की खेती को फसल बीमा योजना में शामिल करने की मांग केंद्र सरकार से की। इस दौरान उन्होने मखाना की खेती करने वाले किसानों की परेशानी और दिक्कतें भी बताईं।
राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि मखाना उत्पादकों को वित्तीय सुरक्षा मिले और वे नुकसान के जोखिम से बच सकें। मखाना बोर्ड बनने से न केवल मखाना उत्पादक किसानों की जिंदगी बेहतर होगी, बल्कि देश-विदेश में मखाना की बिक्री बढ़ने से बड़ी संख्या में रोजगार के नए अवसरों का भी सृजन होगा। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी।
आपको बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आम बजट में की गयी मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा पर पहल शुरू हो गई है। इसके लिए सौ करोड़ रुपए की बजटीय मंजूरी भी दे दी गई है। मखाना बोर्ड के गठन के लिए केंद्रीय कृषि तथा कल्याण मंत्रालय की ओर से विधिवत पहल शुरू कर दी गई है। ये जानकारी दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कई दिन पहले दी थी। आने वाले समय में मखाना की खेती तथा इसका व्यापार मिथिला ही नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए रोजगार सृजन तथा आय का प्रमुख साधन के रूप में स्थापित होगा। उन्होने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने मॉरिशस के राष्ट्रपति धर्म गोकुल को सुपरफूड मिथिला मखाना भेंट करना साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के लिए गर्व की बात है।