मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर पड़ोसी से हुआ झगड़ा, अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
बक्सर जिले के पुराना भोजपुर स्थित अंबेडकर नगर में बुधवार रात को मच्छर भगाने के लिए धुआं करने को लेकर पड़ोसी से हुए झगड़े में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

बिहार के बक्सर जिले में एक अधेड़ उम्र के शख्स की बुधवार रात पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात डुमरांव के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर स्थित अंबेडकर नगर में रात को लगभग 8 बजे हुई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामजी राम के रूप में हुई है। वह बकरी पालन कर परिवार का पेट पालता था। बताया जा रहा है कि मच्छर भगाने के लिए धुआं करने पर पड़ोसी से उसका झगड़ा हो गया। इसी विवाद में रामजी की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में पिता-पुत्र को हिरासत में लिया है। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
हत्या की खबर मिलते ही डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के साथ नया भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया। बताया गया कि मच्छरों से बकरियों को बचाने के लिए बुधवार रात को घर के पास घास-फूस में आग लगाकर रामजी राम धुआं कर रहा था। धु़ंआ करने से नाराज पड़ोसी घर से बाहर आकर विरोध करने लगे। इस पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी। फिर नौबत मारपीट तक चली आई।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि धुंआ करने के विवाद में पड़ोसी लालमुनि राम के पुत्र झलकू राम ने अपने कुछ लोगों के साथ मिलकर रामजी राम की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से जख्मी रामजी ने कुछ ही देर के बाद दम तोड़ दिया। रात के समय अंबेडकर नगर के लोग अपनी दिनचर्या समेट रहे थे। तभी मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
पड़ोसियों ने बताया कि रामजी राम के एक बेटे की कोरोना काल में मौत हो गई थी। मृतक की 22 वर्षीय पुत्री लोगों के घरों में काम कर परिवार चलाने में सहयोग करती है। असहाय रामजी की मौत के बाद टोले के लोगों में काफी आक्रोश है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। मृतक की बेटी एवं अन्य का रो-रोकर बुरा हाल है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि दोषी किसी भी हाल में बचेंगे नहीं। डीएसपी ने बताया कि आरोपी पिता पुत्र को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।