सुपौल में महादलित की हत्या, किशनगंज में व्यवसायी का गला रेता; एक दिन में 4 मर्डर से दहला बिहार
बिहार में औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर से लेकर सुपौल और किशनगंज तक बीते कुछ घंटों के भीतर हुई हत्याओं से सनसनी फैल गई। कहीं पर अपराधियों ने गोलियां चलाईं तो कहीं पर गला रेतकर मर्डर किया गया।

Bihar Crime: बिहार में कुछ ही घंटों के भीतर चार हत्याओं से सनसनी फैल गई। मुजफ्फरपुर में जहां एक प्रॉपर्टी डीलर की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं किशनगंज में मवेशी व्यवसायी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। सुपौल में एक महादलित अधेड़ का मर्डर कर दिया गया, तो औरंगाबाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कोचाधामन प्रखंड में 30 वर्षीय मवेशी व्यवसायी यशपाल उर्फ सेरी दास की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वह बड़ीजान पंचायत के झांगीदिघी गांव का रहने वाला था। यशपाल का शव घर से महज 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे मंगलवार रात को मिला। पत्नी के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
औरंगाबाद में कंपाउंडर का मर्डर
जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 9 बजे बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान जमुआ निवासी रंजीत पासवान (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एक अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। रंजीत सुबह औरंगाबाद जाने के लिए घर से बाइक पर निकला था। अपराधियों ने उसे सड़क की एक पुलिया के समीप रोका और पुलिया पर बैठकर उससे बात की। फिर उसके सीने में गोली दागकर लुढ़का दिया। इसके बाद अपराधी चलते बने। गोली किसने मारी और क्यों मारी इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस जांच कर रही है।
सुपौल में महादलित अधेड़ की गला रेतकर हत्या
जिले के प्रतापगंज के तेकुना पंचायत में मंगलवार रात एक अधेड़ की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान भवानीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड 13 महादलित टोला निवासी दिनेश मरीक (50) के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि वह शाम में इमामपट्टी स्थित आदिवासी टोला गए थे। रात को घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की। दिनेश का शव एक खेत में मिला। पुलिस ने तीन लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
शहर के पताही गांव में मंगलवार रात को प्रॉपर्टी डीलर राजकिशोर उर्फ टुनटुन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह खाना खाकर घर के बाहर टहल रहे थे, तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया। जमीन विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।