शादी से 12 दिन पहले मिली मौत; नालंदा में कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पत्थर बांधकर कुएं में फेंका
30 मार्च को नीरज कुमार की शादी थी। मोहल्ले के लोग और परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग सवा आठ बजे फोन पर किसी से बातचीत करते हुए नीरज घर से निकलकर खंदा की ओर गया था। फिर अगले दिन कुएं में उसका शव मिला। नीरज की गोली मारकर हत्या की गई थी।

नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र के नई पोखर गांव में सोमवार की रात बदमाशों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, शव के पैर में ईंट-पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया। मृतक नई पोखर निवासी स्व. विजय सिंह का इकलौता पु्त्र 28 वर्षीय नीरज कुमार उर्फ झुन्नू था। एमबीएम की पढ़ाई करने के बाद वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। नई पोखर रोड में एक होटल भी बनवा रहा था।
घटना से नाराज लोगों ने राजगीर-गिरियक मुख्य मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही रोक दी। टायर जलाकर जमकर नारेबाजी की। वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत किया। 25 मार्च को मृतक का तिलक और फलदान होने वाला था तथा 30 मार्च को शादी थी। मोहल्ले के लोग और परिजनों ने बताया कि सोमवार की रात लगभग सवा आठ बजे फोन पर किसी से बातचीत करते हुए नीरज घर से निकलकर खंदा की ओर गया था।
मंगलवार की अल सुबह खंदा स्थित बॉलीपर कुआं के पास खून के निशान मिले। लोगों ने जब कुएं में देखा तो शव पर नजर पड़ी। मुंह में कपड़ा ठूंसकर नीरज की कनपटी पर गोली मारी गई थी। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुएं में सीढ़ी लगाकर शव को बाहर निकाला।