मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 3 साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला
मुजफ्फरपुर के पताही में प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की बीच सड़क गोली मारकर हत्या कर दी गई। उन पर तीन साल पहले भी फायरिंग हुई थी, जिसमें वे बच गए थे।

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान राजकिशोर उर्फ टुनटुन चौधरी के रूप में हुई है। वारदात शहर के सदर थाना क्षेत्र के पताही गांव में मंगलवार रात को हुई। टुनटुन चौधरी खाना खाकर रात में मोहल्ले में टहल रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। कंधे के पास गोली लगने से वे सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले गए। निजी अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनपर तीन साल पहले भी हमला किया गया था।
बुधवार सुबह पुलिस को वारदात की सूचना मिली। इसके बाद छानबीन शुरू की गई। एसडीपीओ टाउन टू विनीत सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों का बयान लिया। पुलिस ने परिजन से घटना की जानकारी ली तो पता चला की टुनटुन चौधरी पर साल 2022 में भी जानलेवा हमला हुआ था। उस वक्त भी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी, लेकिन वे बच गए थे। अब 3 साल बाद उनकी हत्या कर दी गई।
सीडीपीओ टाउन तू ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या में जमीन संबंधी विवाद की बात सामने आ रही है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर जांच की है। सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। परिजन के बयान के आधार पर मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।