युवक के कपड़े फाड़ पेट्रोल डाला फिर लगा दी आग, बिहार में होली के हुड़दंग में भयानक कांड
- होली के दिन गांव का ही प्रिंस कुमार बाइक से रंग-गुलाल खरीदने घर से निकला था। चौक पर पहुंचते ही उपद्रवियों ने उसके कपड़े फाड़ दिये और शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में युवक के दोनों हाथ, पैर आदि झुलस गये।

बिहार में होली के हुड़दंग में भयानक वारदात को अंजाम दिया गया है। दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के बनौली चौक पर होली के दिन रंग-गुलाल खरीदने निकले युवक के शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी गयी। इससे वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने जैसे-तैसे युवक की जान बचाई। गंभीर हालत में जख्मी युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
बताया गया है कि होली के दिन गांव का ही प्रिंस कुमार बाइक से रंग-गुलाल खरीदने घर से निकला था। चौक पर पहुंचते ही उपद्रवियों ने उसके कपड़े फाड़ दिये और शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में युवक के दोनों हाथ, पैर आदि झुलस गये। जख्मी हालत मे उसे सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया। सिमरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है।
जख्मी युवक ने बताया है कि बनौली निवासी रितेश कुमार ने होली के हुड़दंग में उसे बाइक से खींचकर कपड़े फाड़ने के बाद बोतल में रील बनाने करे लिए रखा पेट्रोल शरीर पर डाल दिया एवं माचिस से आग लगा दी। थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। बयान आते ही एफआईआर दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।