पैर पकड़ माफी मांगता रहा, बेखौफ अपराधियों का पटना में तांडव; गोली मार युवक की हत्या
- प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सीबू अपने पुराने घर के पास एक दुकान पर बैठा था। तभी दो बाइक से पांच लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने सीबू को तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि गोलीबारी से पहले सीबू और अपराधियों के बीच मारपीट भी हुई।

पटना से सटे फुलवारीशरीफ के नहरपुरा मोनीर कॉलोनी मोड़ के पास बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोलीमार हत्या कर दी। मृतक नहरपूरा निवासी मो. फिरोज कंगाली के पुत्र सीबू (26) था। वर्तमान में वह इसापुर अपार्टमेंट में रहता था। घटना शुनिवार शाम 5.10 बजे की है।घटनास्थल से दो खोखा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार, सीबू भी आपराधिक प्रवृति का था। वह कई बार जेल भी जा चूका था।
प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि सीबू अपने पुराने घर के पास एक दुकान पर बैठा था। तभी दो बाइक से पांच लोग पहुंचे और फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने सीबू को तीन गोलियां मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि गोलीबारी से पहले सीबू और अपराधियों के बीच मारपीट भी हुई।
इसके बाद सीबू पैर पकड़कर माफी मांगते रहा, लेकिन अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सुचना मिलते ही फुलवारी डीएसपी सुशील कुमार, थानेदार मसूद अहमद हैदरी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच छानबीन की। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया गया।
चार पर हत्या का आरोप
सीबू के भाई सौदागर के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें नेहाल, टेनी, अमीर और सद्दाम पर हत्या का आरोप लगाया गया है। सीबू चार भाई में सबसे बड़ा था। वह पलंबर मिस्त्री का काम करता था।