Mob lynching in Nawada Bihar man beaten to death suspicion of theft another in critical condition बिहार के नवादा में मॉब लिंचिंग, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या; दूसरा गंभीर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMob lynching in Nawada Bihar man beaten to death suspicion of theft another in critical condition

बिहार के नवादा में मॉब लिंचिंग, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या; दूसरा गंभीर

नवादा में बुधवार देर रात मॉब लिंचिंग में एक युवक की जान चली गई। भीड़ ने चोरी के आरोप में दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिसमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, नवादाThu, 27 Feb 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के नवादा में मॉब लिंचिंग, चोरी के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या; दूसरा गंभीर

बिहार के नवादा से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, दूसरे युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार देर रात को हुई। मॉब लिंचिंग के शिकार दोनों युवक भगवानपुर गांव के रहने वाले थे। कथित रूप से उनके पास से चोरी के सोने एवं चांदी के जेवरात भी मिले। मृतक के मां की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।

मृतक की पहचान बिनोद प्रसाद के बेटे मृत्युंजय कुमार (25) के रूप में की गई है। घायल युवक प्रवेश कुमार (23) बताया जा रहा है। इनके पास से सोने का एक पूरा सेट, बजरंगबली के लॉकेट तथा चांदी की 10 जोड़ी पायल, बिछिया एवं अन्य जेवरात के अलावा दो स्मार्टफोन बरामद किए गए।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि पर दर्शन करने गए दोस्तों में हुआ विवाद, युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस द्वारा दोनों के परिजन को घटना की सूचना दी गई है। दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे। मुफस्सिल एसएचओ मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम नवादा सदर अस्पताल में कैंप कर रही थी। परिजन की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। भीड़ ने दोनों युवकों की बहुत बुरी तरीके से पिटाई की। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां मृत्युंजय की इलाज के दौरान मौत हो गई।