mother killed her three children and thrown them in well after fight with husband चबूतरे पर पटका फिर कुएं में फेंक दिया, मां ने अपने 3 बच्चों को मार डालने की खौफनाक कहानी सुनाई, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़mother killed her three children and thrown them in well after fight with husband

चबूतरे पर पटका फिर कुएं में फेंक दिया, मां ने अपने 3 बच्चों को मार डालने की खौफनाक कहानी सुनाई

  • उसने सबसे पहले पुत्री को बिस्तर से उठाकर कुएं पर लाया। उसे पटक-पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे को लाया और उसी तरह उसे भी अधमरा कर कुएं में फेंक दिया। सबसे अंत मे बड़े बेटे को मारने के लिए उठाया, लेकिन वह जग गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, चकमेहसी, समस्तीपुरTue, 25 Feb 2025 08:49 AM
share Share
Follow Us on
चबूतरे पर पटका फिर कुएं में फेंक दिया, मां ने अपने 3 बच्चों को मार डालने की खौफनाक कहानी सुनाई

चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर ठहरा गांव में पति से विवाद के बाद सीमा देवी ने अपने ही तीन बच्चों की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस के अनुसार सीमा ने पूछताछ में बताया है कि विवाद के बाद आक्रोशित होकर वह तीनों बच्चों को लेकर कुएं पर लाई। वहां कुएं के चबूतरे पर पटककर बच्चों को अधमरा किया और फिर एक-एककर कुएं में फेंक दिया। सीमा की इस खौफनाक करतूत से गांव के लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है। पुलिस ने सीमा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूछताछ के दौरान सीमा ने पहले पुलिस को बरगलाने का प्रयास किया लेकिन सख्ती से पेश आने पर उसने बच्चों की हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस को उसने बताया है कि रात में तीनों बच्चे पिता चंदन के साथ गहरी नींद में सोए थे। उसने सबसे पहले पुत्री को बिस्तर से उठाकर कुएं पर लाया। उसे पटक-पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। फिर छोटे बेटे को लाया और उसी तरह उसे भी अधमरा कर कुएं में फेंक दिया। सबसे अंत मे बड़े बेटे को मारने के लिए उठाया, लेकिन वह जग गया और मां व पापा-पापा की आवाज लगाने लगा।

ये भी पढ़ें:5 साल की लड़की से रेप, मस्जिद के CCTV कैमरे में दिखा आरोपी; गांव में तनाव
ये भी पढ़ें:थानेदार ने कार में महिला पुलिस को गंदे तरीके से छुआ, शिकायत के बाद ऐक्शन

किसी तरह उसका मुंह दबाकर कुएं पर लाया और उसे भी पटककर अधमरा करने के बाद कुएं में फेंक दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि बड़े बेटे को कुएं में फेंकते समय पति की नींद खुल गयी। तब उसने तीनों बच्चों के लापता होने की बात कही।

पिता ने दी तीनों बच्चों को मुखाग्नि

तीनों बच्चों का शव पोस्टमार्टम के बाद रविवार देर रात परिजनों को सौंप दिया गया। सोमवार को तीनों बच्चों का दाह संस्कार पिता चंदन कुमार ने किया। इस दौरान माहौल गमगीन था। सोमवार सुबह शव आने पर चकमेहसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव भी पहुंचे थे।

ये भी पढ़ें:थाईलैंड- म्यांमार जाना सस्ता, दिल्ली की उड़ान महंगी; फ्लाइट का किराया चौंका देगा
ये भी पढ़ें:सरकारी विभागों पर 16 करोड़ से बिजली बिल बकाया, पुलिस विभाग भी शामिल

बच्चों का शव आने पर घर पर रिश्तेदारों व लोगों की भीड़ लग गई। सभी के जवान पर एक ही चर्चा थी कि आखिर ऐसा कौन सा विवाद हो गया कि मां ने ही अपने तीन बच्चों की हत्या कर दी। ग्रामीणों के अनुसार, सीमा बराबर घर में पति से कलह करती थी।

पति के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

तीन बच्चों की हत्या में पुलिस ने पति चंदन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी ने बयान जारी कर कहा है कि कुएं से तीन बच्चों के शव मिलने के मामले में पिता चंदन कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी मां सीमा देवा ने आपसी विवाद में बच्चों की हत्या की बात कही है।

ये भी पढ़ें:बिहार के बैंकों में साइबर ठगी ने भेजे सबसे ज्यादा पैसे, ATM और चेक करते हैं यूज