द्वितीय सक्षमता पास 150 शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र
पताही प्रखंड में शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें 150 शिक्षकों को द्वितीय सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। सभी शिक्षक...

पताही,एसं। पताही प्रखंड बीआरसी के सभागार में शनिवार को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन कर द्वितीय सक्षमता पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। बीपीएम अभिषेक राज ने बताया कि दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा पास व काउंसलिंग प्रकिया पूर्ण कर चुके 150 शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया। साथ ही योगदान पत्र व विद्यालय पदस्थापन पत्र भी सौंपा गया। प्रमाण पत्र प्राप्त सभी शिक्षक अपने विद्यालय में 1 से 7 मार्च के बीच विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देंगे। वहीं शनिवार को कुछ तकनीकी कारणों से नौ शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।