हाथ में वाटर बोतल पाकर बच्चों के चेहरे खिले
अरेराज, निसं। भीषण गर्मी में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजेपुर के बच्चों को एचएम फिरोज आलम द्वारा वाटर बोतल और एफ एल एन किट वितरित किए गए। लगभग 40 छात्रों को ये सामग्री मिली, जिससे बच्चों के...

अरेराज, निसं। भीषण गर्मी में प्यास बुझाने के लिये राजकीय उत्क्रमित मध्य वद्यिालय राजेपुर के बच्चों के बीच एचएम द्वारा वाटर बोतल व एफ एल एन किट का वितरण किया गया। एचएम फिरोज आलम ने बताया कि वर्ग 03 ,04 व 05 के लगभग 40 बच्चो के बीच वाटर बोतल व एफ एल एन किट का वितरण कराया गया है । बच्चों केबीच किट वितरण व्यवस्था की जम्मिेवारी सहायक शक्षिक अभिषेक रंजन को सौंपी गयी थी। इस जानलेवा गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से वितरित किएगए पानी बोतल को हाथ में पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। छात्र सोनू आलम व नवीन कुमार ने बताया वाटर बोतल हमलोगे के इस भीषण गर्म में सहायक सद्धि होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।