DM Questions Delay in Chowkidar Roster Approval in East Champaran सामाय शाखा के पूर्व प्रभारी से शोकॉज, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsDM Questions Delay in Chowkidar Roster Approval in East Champaran

सामाय शाखा के पूर्व प्रभारी से शोकॉज

मोतिहारी में, जिला अधिकारी ने पूर्व सामान्य शाखा प्रभारी यशवंत कुमार से चौकीदार संवर्ग के रक्ति अनुमोदन पत्र को समय पर उपलब्ध नहीं कराने पर शोकॉज किया है। इस लापरवाही के कारण चौकीदार के रोस्टर का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 6 April 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सामाय शाखा के पूर्व प्रभारी से शोकॉज

मोतिहारी, हप्रि.। चौकीदार संवर्ग का रक्ति अनुमोदन संबंधित पत्र का समय से तिरहुत आयुक्त कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराने पर पूर्व सामान्य शाखा प्रभारी यशवंत कुमार से डीएम ने शोकॉज पूछा है। रक्ति अनुमोदन समय से आयुक्त कार्यालय उपलब्ध नहीं कराने पर चौकीदार के रोस्टर का अनुमोदन समय से पूरा नहीं किया जा सका है। सामान्य शाखा की प्रभारी की कार्य के प्रति लापरवाही व उदासीनता है। मालूम हो कि पूर्वी चंपारण में वज्ञिापन संख्या 01 / 2017 प्रकाशित की गई। चौकीदार की बहाली भी हुई। सुमन कुमार ने इस बहाली में रोस्टर पर चैलेंज हाईकोर्ट में किया। कोर्ट की ओर से बहाली रद नहीं होने के कारण अपीलकर्ता फिर उच्च न्यायालय में एमजीसी दाखिल किया। एमजीसी दाखिल होने पर आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर पूर्वी चंपारण व जिला अधिकारी से रोस्टर की मांग की गयी। सामान्य प्रशाखा के प्रभारी पदाधिकारी ने समय पर रोस्टर को आयुक्त कार्यालय मुजफ्फरपुर को नहीं भेजा। आयुक्त तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर को समय पर रोस्टर नहीं भेजने के कारण जिला पदाधिकारी पूर्वी चंपारण सौरभ जोरवाल ने तत्कालीन प्रभारी पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।