nephew killed his uncle by chopping him with an axe reached police station with severed head भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाचा की कर दी हत्या, कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़nephew killed his uncle by chopping him with an axe reached police station with severed head

भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाचा की कर दी हत्या, कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा

  • हत्या के बाद आरोपी कबी ने अपने चाचा का कटा हुआ सिर एक बैग में रखा और सीधे सुकाती पुलिस चौकी पहुंच गया। वहां उसने पुलिसकर्मियों को पूरी वारदात की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 06:00 AM
share Share
Follow Us on
भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाचा की कर दी हत्या, कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा

ओडिशा के क्योंझर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने चाचा की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर उसका कटा हुआ सिर एक बैग में लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर अपराध कबूल किया और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की पहचान कबी देहुरी के रूप में हुई है, जिसने शुक्रवार देर रात अपने चाचा हरी देहुरी की बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि कबी अपने चाचा से लंबे समय से रंजिश रखता था, जिसका कारण जमीन को लेकर चला आ रहा विवाद था।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना की रात गांव में 'दांडा नाचा' नामक पारंपरिक नृत्य चल रहा था, जिस कारण अधिकांश ग्रामीण व्यस्त थे। इस मौके का फायदा उठाकर कबी ने अपने चाचा को पास के एक खेत में ले जाकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और सिर धड़ से अलग कर दिया।

कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा थाने

हत्या के बाद आरोपी कबी ने अपने चाचा का कटा हुआ सिर एक बैग में रखा और सीधे सुकाती पुलिस चौकी पहुंच गया। वहां उसने पुलिसकर्मियों को पूरी वारदात की जानकारी दी और आत्मसमर्पण कर दिया।

आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

एक पुलिस निरीक्षक ने बताया, "आरोपी ने रात को आत्मसमर्पण किया। उसने बताया कि उनके बीच जमीन को लेकर विवाद था, जो इस हत्या का कारण बना।" पुलिस ने मृतक के शरीर को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। क्योंझर सदर पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी के एक अन्य चाचा अर्जुन देहुरी ने बताया, "हमें रात में पता चला कि हमारे भतीजे ने मेरे भाई की हत्या कर दी है। उनके बीच कई मुद्दों को लेकर झगड़े चलते रहते थे।"