Emergency Preparedness Motihari Hospital Stockpiles Medicines and Ambulances for Potential War संभावित युद्ध लेकर सदर अस्पताल में दवा के भंडारण का निर्देश, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEmergency Preparedness Motihari Hospital Stockpiles Medicines and Ambulances for Potential War

संभावित युद्ध लेकर सदर अस्पताल में दवा के भंडारण का निर्देश

मोतिहारी में संभावित युद्ध को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दवा और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जा रही है। जिला स्वास्थ्य समिति ने दवा भंडारण और एम्बुलेंस की स्थिति की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 7 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
संभावित युद्ध लेकर  सदर अस्पताल में दवा के भंडारण का  निर्देश

मोतिहारी।,नगर संवाददाता। संभावित युद्ध को लेकर सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवा व एम्बुलेंस को लेकर सार्थक कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा सभी प्रकार के दवा का भंडारण करने और एम्बुलेंस की ताजा स्थिति की जानकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी से मांगी गई है। दवा का भी भंडारण करने के लिए सभी प्रभारी सहित सदर अस्पताल डीएस को पत्र लिखा गया है । सदर अस्पताल सुरक्षा को लेकर अस्पताल के चारों ओर से चहारदीवारी नहीं है। अस्पताल का निजी रोड बेलीसराय मोहल्ला जाने का रास्ता बना हुआ है । साथ ही रेलवे स्टेशन भी जाने के लिए अस्पताल रोड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

चहारदीवारी को लेकर डीएस ने सीएस को पत्र लिख कर अस्पताल परिसर को सुरक्षित करने की मांग की है। डीपीएम ने बताया कि सभी सरकारी अस्पताल को दवा का भंडारण करने का नर्दिेश है। एम्बुलेंस की स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई है। सरकार का जैसा गाइड लाइन आयेगी उसका पालन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।