पुलिस प्रशासन की टीम ने जनप्रतिनिधियों की टीम को हराकर कप पर जमाया कब्जा
राजेपुर थाना क्षेत्र के बालाकोठी हाई स्कूल के खेल मैदान में पुलिस प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच हुआ। पंचायत प्रतिनिधियों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाकर ऑल आउट...
तेतरिया,निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के बालाकोठी हाई स्कूल के खेल मैदान में राजेपुर पुलिस प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी पंचायत प्रतिनिधियों ने करने का निर्णय लिया। पंचायत प्रतिनिधियों की टीम 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। पुलिस प्रशासन ने निर्धारित ओवर में ही मैच जीत कर कप पर कब्जा जमा लिया। विधायक श्याम बाबू यादव ने विजेता टीम के कप्तान राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को कप देकर पुरस्कृत किया। उपविजेता टीम के कप्तान प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव को भी पुरस्कृत किया। मैच में राजेपुर पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, दरोगा अनुज कुमार पाण्डेय, आशुतोष कुमार, चौकीदार सुबोध कुमार, देवेन्द्र पासवान,संतोष कुमार, जितेन्द्र कुमार यादव थे। पंचायत प्रतिनिधियों की टीम में प्रखंड प्रमुख विनय कुमार यादव, मुखिया सुरेन्द्र यादव, अजीत कुमार यादव, पप्पू यादव, दर्शन दास,विजय चौधरी,ललन यादव, सरपंच ललन सिंह शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।