Gappu Rai Re-elected as District Congress President in East Champaran ई. शशि भूषण राय दूसरी बार बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGappu Rai Re-elected as District Congress President in East Champaran

ई. शशि भूषण राय दूसरी बार बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मोतिहारी में ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय को दूसरी बार जिला कांग्रेस कमिटी, पूर्वी चंपारण का अध्यक्ष बनाया गया है। उनकी इस नियुक्ति पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। अभिनन्दन समारोह में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 3 April 2025 04:44 AM
share Share
Follow Us on
ई. शशि भूषण राय  दूसरी बार बने जिला कांग्रेस अध्यक्ष

मोतिहारी । ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय को दूसरी बार जिला कांग्रेस कमिटी, पूर्वी चंपारण का अध्यक्ष बनाया गया है। दूसरी बार अध्यक्ष बनाये जाने पर जिलेभर में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ नेताओं ने उनकी इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। उनके नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने की आशा जताई गयी। नगर अध्यक्ष ओसैदूर रहमान खान की ओर से अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने कहा कि पार्टी ने उन्हें पुनः जिला अध्यक्ष बनाया है। इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, राज्यसभा सांसद पूर्व अध्यक्ष बिहार कांग्रेस कमिटी अखिलेश प्रसाद सिंह, बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, सीएलपी लीडर शकील अहमद खान, बिहार प्रभारी सचिव सुशील पासी का आभार प्रकट किया। साथ ही जिला कांग्रेस कमिटी व प्रखंड कांग्रेस कमिटी के प्रति अभार जताया है। अभिनन्दन समारोह में शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि गप्पू राय के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और मजबूत होगा तथा पार्टी को आगामी चुनावों में इसका लाभ मिलेगा। प्रो. विजय शंकर पांडेय व विनय कुमार सिंह ने कहा कि श्री राय को पुनः अध्यक्ष बनाए जाने पर पार्टी के आलाकमान को बहुत- बहुत आभार की उन्होंने पुनः ई. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय को जिला अध्यक्ष का पदभार दिया। मौके पर ललन राय, रवींद्र पांडेय, किरण कुशवाहा, डॉ. आदर्श आनंद, आबिद हुसैन, सभापति सिंह, सत्येंद्र नाथ तिवारी, नसीम अख्तर, रंजीत पांडेय, हरिकिशोर पटेल, सौरव कुमार, चंदेश्वर सिंह, डॉ० परवेज आलम, गुलरेज अहमद, रवि रंजन नेता, रंजन शर्मा, मुकुंद कुमार, लालू यादव, हिमांशु दुबे आदि उपिस्थत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।