11वीं की वार्षिक परीक्षा में अंग्रेजी के प्रश्नों ने उलझाया
मधुबन में 11वीं की वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन, छात्रों ने साईंस, आर्ट्स, अंग्रेजी और हिन्दी/उर्दू विषयों की परीक्षा दी। सभी विषयों में छात्रों की अच्छी भागीदारी रही। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में...
मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन में 11 वीं की जारी वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को दो विषयों की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में साईंस व आर्ट्स के परीक्षार्थियों के लिए अंग्रेजी व व दूसरी पाली में हिन्दी/उर्दू विषय की परीक्षा हुई। दोनों विषयों की परीक्षा में पर्याप्त संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया। मधुबन में15 प्लस टू विद्यालय हैं। परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है। छात्रा अंजु कुमारी,नेहा कुमारी,संजना कुमारी,बंदना कुमारी,शालिनी कुमारी,छात्र आदित्य कुमार,रंजय सिंह,अविनाश कुमार,रमेश पंडित आदि ने बताया कि अंग्रेजी के प्रश्नों ने उलझाया है। जबकि हिन्दी के कुछ प्रश्नों को छोड़कर अन्य प्रश्नों को सहज ढंग से हल कर दिया गया है। एचएम अमीर अनवर,सीमा कुमारी,दिलीप कुमार सिंह,रामबाबू प्रसाद,अवध किशोर प्रसाद आदि ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।