एनआई : वैशाली, अमृत भारत सहित आठ ट्रेन का रूट बदला
रेलवे ने गोरखपुर और मुजफ्फरपुर के बीच तीसरी लाइन के निर्माण के दौरान कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया है। इसमें वैशाली और बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस जैसी छह ट्रेनें शामिल हैं। कुछ ट्रेनों को...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन व कैंट स्टेशन के बीच तीसरी लाइन निर्माण के परिप्रेक्ष्य में किए जा रहे नॉन इंटरलॉक (एनआई) कार्य के दौरान टेस्टिंग ब्लॉक की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान ट्रेनों के परिचालन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लंबी दूरी की कई ट्रेनों का मार्ग बदला है। इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली, वैशाली, बिहार संपर्क क्रांति सहित छह ट्रेनें शामिल हैं।
इसके अलावा आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस का भी मार्ग को बदला गया है। यह 28 अप्रैल एवं 01 मई को मुजफ्फरपुर से होकर चलेगी। जलंधर सिटी-दरभंगा 22552 अंत्योदय एक्सप्रेस भी मुजफ्फरपुर से होकर चलेगी। इसके अलावा मुजफ्फरपुर से गुजरने और खुलने वाली दर्जनभर ट्रेनों को नियंत्रित व पुनर्निर्धारित कर विभिन्न तारीखों पर चलाया जाएगा। जम्मूतवी जाने वाली दो ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों को रद्द किया गया है। इसको लेकर पूमरे ने अधिसूचना जारी की है। रूट बदलने वाली ट्रेनों में वैशाली एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति, पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, अमृत भारत, अवध एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस प्रमुख है। इसकी पुष्टि पूमरे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने की है।
इन ट्रेनों का बदला है रूट :
ट्रेन का नाम तारीख
-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 02 मई
-19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 अप्रैल
-12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 02 मई
-15557 दरभंगा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 28 अप्रैल व 01 मई
-15558 आनंद विहार-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस 29 अप्रैल व 02 मई
-22552 जलंधर सिटी-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस 27 अप्रैल
-19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस 26 अप्रैल
-15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस 30 अप्रैल
नियंत्रित व पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें :
ट्रेन का तारीख, समय व कहां से
-14691 बरौनी-जम्मूतवी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 07 अप्रैल को 05 घंटा, बरौनी से
-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 27 अप्रैल को 05 घंटा, दरभंगा से
-12565 दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति 30 अप्रैल को 01.30 घंटा, दरभंगा से
-12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 27 अप्रैल 04 घंटा, सहरसा से
-12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 30 अप्रैल को 1.30 घंटा, वाराणसी मंडल में
-19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 07 अप्रैल को 04 घंटा, बरौनी से
-19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 30 अप्रैल को 02.30 घंटा, बरौनी से
-19038 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 02 मई को 05 घंटा, बरौनी से
-13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस 26 अप्रैल को 04 घंटा, हावड़ा से
-13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस 01 मई को 06 घंटा, हावड़ा से
-13019 हावड़ा-काठगोदाम बाध एक्सप्रेस 02 मई को 02 घंटा, हावड़ा से
-12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 27 अप्रैल को 03 घंटा, मुजफ्फरपुर से
-12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस 30 अप्रैल को 02 घंटा, मुजफ्फरपुर से
-19616 कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस 01 मई को 05 घंटा, कामाख्या से
-15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस 02 मई को 03 घंटा, लखनऊ जंक्शन से
-12211 गरीबरथ एक्सप्रेस 02 मई को 05 घंटा, मुजफ्फरपुर से
-15909 अवध असम 01 मई को डिब्रूगढ़ से
-15910 अवध असम 01 मई को लालगढ़ से
-14692 जम्मूतवी-बरौनी मौर्यध्वज एक्सप्रेस 02 मई को जम्मूतवी से
इसे किया गया है रद्द :
-15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस - 29 अप्रैल
-15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस - 01 मई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।