विश्वजीत का चयन स्वामी विवेकानंद अंडर 20 मेंस नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी फुटबॉल खिलाड़ी वश्विजीत का चयन स्वामी विवेकानंद अंडर 20 नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में हुआ है। उन्होंने लगातार पांच वर्षों की मेहनत से यह सफलता प्राप्त...

मोतिहारी,नप्रि। पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी निवासी फुटबॉल खिलाड़ी वश्विजीत का चयन स्वामी विवेकानंद अंडर 20 मेंस नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए बिहार टीम में हुआ है। फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए समस्तीपुर पटोरी में 9 अप्रैल से 21 अप्रैल तक कैंप लगाया गया था। कैंप के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। जिसमें फाइनलस्टि 18 खिलाड़ियों चयन हुआ है। जिसमें स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी अंडर-20 के खिलाड़ियों में वश्विजीत कुमार शामिल है। वश्विजीत कुमार ने लगातार पांच वर्षों की कड़ी मेहनत व लगन से यह सफलता प्राप्त की है। वश्विजीत कुमार ने बिहार टीम में चयन होने का श्रेय स्पोर्ट्स क्लब के सचिव प्रभाकर जयसवाल को दिया है। सचिव श्री जायसवाल ने वश्विजित को बधाई दी है। उनके अनुसार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वश्विजीत छत्तीसगढ़ नारायणपुर के लिए बुधवार को पटना से छत्तीसगढ़ के लिए रवान हुआ। जहां होने वाले फुटबॉल मुकाबले में अपना दमखम दिखाएंगे।
इसकी इस उपलब्धि पर ईस्ट चम्पारण फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष श्री प्रकाश चौधरी , विजय अग्रवाल,विशंभर पाठक, सचिव प्रभाकर जयसवाल, उपसचिव शंभू प्रसाद यादव, हरजीत सिंह राजू , कोषाध्यक्ष भानु प्रकाश,स्पोर्ट्स क्लब के टीम कोच मो सरफुद्दीन कुरैशी एवं टीम मैनेजर रवि कुमार , एवं ज्ञानेश्वर प्रसाद, जोहा अफजल, अमित सेन,मो तैयब,मो रेयाज, दिवाकर जयसवाल,उज्जवल जयसवाल,मो राशिद,नप्पिी, बट्टिू ने बधाई देते हुए वश्विजीत कुमार के उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।