चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार, एक फरार
कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने बड़वा खुर्द गांव से एक चोरी की बाइक के साथ आदर्श कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार किया। सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा। बाइक की...

कुण्डवा चैनपुर,निसं। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने सोमवार थाना क्षेत्र के बड़वा खुर्द गांव से गुप्त सूचना पर एक चोरी की बाइक के साथ एक को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक भाग निकला। गश्ती दल का नेतृत्व सअनि जितेंद्र कुमार सिंह कर रहे थे। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सोमवार शाम भारत नेपाल सीमा स्थित बजरंग चौक पर थे। तभी गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति चोरी की बाइक के साथ बड़वा खुर्द मे है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ज्योही उक्त जगह पहुंची दोनों भागने लगे। पुलिस ने एक को खदेड़ कर पकड़़ लिया जबकि एक भाग निकला। गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के बड़वा खुर्द का आदर्श कुमार है। पुलिस युवक से पूछताछ कर कारोबार से जुडे अन्य लोगों के बारे में पता कर रही है। पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष अलका कुमारी ने बताया कि जांच में बाइक बंजरिया थाना की निकली। गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।