पिपरा में सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत
पिपरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गई। शुक्रवार को दो युवकों की मौत हुई जबकि शनिवार को एक युवक की जान चली गई। सड़क पर अनियंत्रित बाइक और अज्ञात वाहन की चपेट में...

पिपरा , निज प्रतिनिधि । पिपरा थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन युवकों की मौत हो गयी। इनमें,शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि शनिवार को राजमार्ग पर हुई दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पिपरा से भेरखिया जाने वाली सड़क पर अमवा गांव के समीप बिजली के पोल से टकराने के कारण तुरकौलिया के सुमैया गांव के राधेश्याम यादव (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वह भेरकिया गांव स्थित अपने ससुराल में होली खेलने के लिए आया हुआ था जहां से होली खेलकर वह अपने बाइक से घर लौट रहा था कि उसकी बाइक अनियंत्रित हो एक बिजली के पोल से टकरा गई। दूसरी घटना राजमार्ग 28 पर दामोदरपुर गांव के समीप घटी जहां ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए मोतिहारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मृतक मोतिहारी के रघुनाथपुर के विजय सहनी का पुत्र सोनू कुमार (20) बताया जाता है।
इधर शनिवार की शाम राजमार्ग 28 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसका इलाज मोतिहारी के एक निजी चिकित्सालय में किया जा रहा है। थानाध्यक्ष अंबेश कुमार ने बताया कि मृतक सिरसिया गांव का रूपम कुमार(22) है तथा घायल चाप गांव के लवकुश कुमार (18)का मोतिहारी में इलाज किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से बलवा गांव जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।