Tragic Accident Claims Life of 18-Year-Old Student in Pipra अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी छात्र की इलाज के लिए ले जाते समय मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident Claims Life of 18-Year-Old Student in Pipra

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी छात्र की इलाज के लिए ले जाते समय मौत

पिपरा के महुआवा गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 18 वर्षीय छात्र गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। छात्र को इलाज के लिए पटना ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वह अपने कोचिंग से पढ़ाई कर घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 28 May 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से जख्मी छात्र की इलाज के लिए ले जाते समय मौत

पिपरा,निज प्रतिनिधि। राजमार्ग 28 पर पिपरा थानातर्गत महुआवा गांव के समीप सोमवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी 18 वर्षीय छात्र की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। मृतक महुआवा गांव के रामेश्वर ठाकुर का पुत्र गोलू कुमार है। परिजनों के अनुसार उक्त छात्र पिपरा के एक कोचिंग से अपनी पढ़ाई कर वापस अपने घर लौट रहा था कि अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। बताया जाता है कि पिपरा से पढ़ाई करने के बाद वह किसी बाइक सवार से लफ्टि लेकर महुआ चौक पर पहुंचा जहां से सड़क क्रॉस करने के क्रम में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया ग्रामीणों ने उसे तत्काल इलाज के लिए चकिया भेजा जहां से चिकत्सिकों ने उसकी स्थित नाजुक देख उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को अंत्य परीक्षण कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।