बच्चों के झगड़ा में दम्पति को मारपीट कर किया जख्मी
राजेपुर गांव में मंगलवार को बच्चों के झगड़े के दौरान निभा झा के साथ मारपीट हुई। चंचल झा के पति ने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन उसे भी चोटें आईं। पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन आरोपी भाग गए। जख्मी दम्पति का...

तेतरिया निसं। राजेपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर गांव में मंगलवार को चंचल झा व अजय झा के बच्चे के बीच झगड़ा हुआ। बच्चों के झगड़ा में निभा झा के साथ मारपीट की गयी। गर्म लोहे से दागने का भी आरोप है। जख्मी महिला के पति चंचल झा छुड़ाने गये तो उस के सिर पर भी लोहे के रड से वार कर जख्मी कर दिया। निभा झा ने डायल 112 की सुचना दी। पुलिस ने पहुंची इसी बीच सभी भाग निकले। भागने के दौरान एक बाइक भी छूट गयी। जख्मी दम्पति को मघुबन समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में इलाज कराया। मामले में जख्मी निभा झा ने राजेपुर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।