लक्ष्य के विरूद्ध 25 प्रतिशत से कम बीज की हुई आपू्त्तित
घोड़ासहन में गेहूं की बुआई शुरू हो चुकी है, लेकिन उन्नत बीजों की कमी से किसान परेशान हैं। प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुसार, 480.80 क्विंटल बीज के लक्ष्य के मुकाबले केवल 150 क्विंटल बीज की आपूर्ति हुई...

घोड़ासहन, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में गेहूं की बुआई का काम शुरू हो चुका है। लेकिन उन्नत बीजों की कम आपू्त्तित से किसानों को परेशानी हो रही है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार के अनुसार प्रखंड में दस वर्षों से कम अवधि के गेहूं बीज के लिए 480.80 क्विंटल के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 150 क्विंटल बीज की आपू्त्तित अब तक की गयी है। दूसरी ओर दस वर्षों से अधिक अवधि के बीज, बीज ग्राम व मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत कोई आपू्त्तित प्रखंड को अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि दस वर्षों से अधिक अवधि के गेहूं बीज के लिए 60.80 क्विंटल, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत 11.20 क्विंटल तथा बीज ग्राम के 120 क्विंटल बीज प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रखंड के लिए निर्धारित 672.80 क्विंटल के लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 150 क्विंटल गेहूं बीज ही अब तक प्राप्त है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।