14 हजार नगद सहित मोबाइल की छिनतई
तारापुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से 14 हजार रुपये और मोबाइल छीन लिया। घटना मंगलवार की रात गोगाचक बजरंगबली मंदिर के पास हुई। पीड़ित सुदीप कुमार यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 24 April 2025 04:16 AM

तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र के गोगाचक बजरंगबली मंदिर के समीप मंगलवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक से 14 हजार नकद सहित मोबाइल की छीनतई कर फरार हो गया। बांका जिला अंतर्गत खेसर थाना क्षेत्र के मैदान गांव निवासी सुदीप कुमार यादव ने तारापुर थाना में बुधवार को आवेदन देकर बताया है कि दो बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने मंगलवार की रात करीब 10.15 बजे एक आईफोन, नगद 14 हजार रुपये, सोने का चेन और अंगूठी छीन लिया। अपर थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार ने मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।