नगर जन संवाद में लोगों ने समस्या के निष्पादन की लगाई गुहार
हवेली खड़गपुर में वार्ड नंबर 23 में नगर जन संवाद का आयोजन किया गया। स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं रखी और विकास कार्यों की मांग की। नगर परिषद के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि आवास योजना का लाभ...

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर परिषदों के नव विस्तारित क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं की उपलब्धता और विकास कार्यों के शीघ्र एवं समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से नगर जन संवाद (मुहल्ला सभा) का आयोजन मंगलवार को वार्ड नंबर 23 रमनका बाद काली स्थान परिसर में किया गया। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन नगर प्रबंधक , प्रिय रंजन वार्ड पार्षद राजीव रंजन स्वच्छता पदाधिकारी मनीष कुमार, मोहम्मद शाहनवाज सहित स्थानीय लोग व बुद्धिजीवी शामिल हुए। कार्यक्रम में लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को रखते हुए समाधान की मांग की।
स्थानीय निवासी अमीत ने बताया की गांव को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल तो कर लिया गया है, लेकिन विकास से कोसों दूर रखा गया है। नगर परिषद कार्यालय द्वारा साफ सफाई के लिए एजेंसी बहाल किया गया है। इन क्षेत्रों में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। रमनका बाद पोखर में पक्की छट घाट निर्माण करने की मांग रखी तो , कई ने पक्की सड़क व नाली निर्माण कराने की भी गुहार लगाई। इस दौरान कई जरूरतमंद लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की अपील अधिकारियों से की। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी विशाल मोहन ने बताया कि जिन्हें भूमि है और उनको पक्का मकान नहीं है जमाबंदी चल रही है उन्हें चिन्हित कर हर हाल में आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
हालांकि कई लोग ऐसे भी थे जो भू-दान की जमीन पर बसे हैं उन्होंने भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की गुहार अधिकारियों से लगाई। कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 23 में मास्क लाइट, स्ट्रीट लाइट के अलावा कई आवश्यक सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। संवाद के दौरान लोगों ने मांग की थी जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्राक्कलन की राशि तैयार कर ली जाएगी। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित एसडीओ राजीव रोशन ने लोगों से कहा कि यह जन संवाद लोगों की समस्या के समाधान के लिए ही कराया जा रहा है। इस मौके पर शिवकुमार,गौतम कुमार, संजय कुमार, अनीता देवी सहित कई वार्ड वासी एवं नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।