क्रेडिट कार्ड कैम्प में विभिन्न बैंकों ने 14 लाभुकों दिया ऋण
खड़गपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को विभिन्न बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड वितरण कैंप का आयोजन किया गया। बीडीओ प्रियंका कुमारी ने शिविर की अध्यक्षता की, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन...

हवेली खड़गपुर , निज संवाददाता। खड़गपुर प्रखंड कार्यालय स्थित स्थित टाइसेम भवन में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के द्वारा क्रेडिट कार्ड वितरण कैंप का आयोजन किया गया । अध्यक्षता बीडीओ प्रियंका कुमारी ने की। शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन सहित अन्य ऋण की जानकारी दी गई और लाभुकों के बीच विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण वितरित किया गया। बीडीओ ने उपस्थित उपभोक्ताओं से लघु उद्योग, कुटीर उद्योग सहित अन्य योजनाओं के लिए आवंटित ऋण वापसी समय पर किस्त अदायगी करने की अपील की। भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने कहा कि बैंक रोजगार के लिए ऋण देने के लिए तत्पर है। उपभोक्ता इसका सही उपयोग करें और समय पर बैंक को ऋण चुकता करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि अपना सिविल बचाएं और लोन पाएं।
योजना के तहत लोन लेने वाले इच्छुक लाभुकों को योजना से जुड़े आवेदन लिया गया एवं अन्य लोगों को भी अलग-अलग योजनाओं से जुड़ने को प्रेरित किया गया। क्रेडिट कैंप के दौरान प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के कुल 14 लाभुकों को अलग-अलग योजनाओं के तहत ऋण वितरण भी किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, बीपीआरओ मनोज कुमार,प्रखंड कर्मी गौरव मिश्रा, अलग अलग बैंक के बैंक प्रबंधक रवि कुमार, नीरज कुमार, मृत्युंजय कुमार झा, दिवेश कुमार सहित सभी बैंक के प्रबंधक एवं बैंक कर्मी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।