Customers Protest Against Short Supply of LPG Cylinders by Shiv Parvati HP Gas Agency सिलेंडर में गैस कम मिलने से ग्राहकों ने काटा बवाल, प्रदर्शन, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCustomers Protest Against Short Supply of LPG Cylinders by Shiv Parvati HP Gas Agency

सिलेंडर में गैस कम मिलने से ग्राहकों ने काटा बवाल, प्रदर्शन

जमालपुर के शिव पार्वती एचपी गैस एजेंसी द्वारा घरेलू गैस सिलेंडरों में 2.5 से 3 किलो कम गैस पहुंचाने की शिकायत मिली है। ग्राहकों ने इसकी शिकायत करने के बाद एजेंसी के वेंडर के खिलाफ हंगामा किया। वेंडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 12 March 2025 02:14 AM
share Share
Follow Us on
सिलेंडर में गैस कम मिलने से ग्राहकों ने काटा बवाल, प्रदर्शन

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर शहर के ईस्ट कॉलोनी थाना के अल्बर्ट रोड स्थित शिव पार्वती एचपी गैस एजेंसी द्वारा घरेलू गैस घर-घर आपूर्ति की जा रही है। लेकिन वेंडरों द्वारा आूपर्ति घरेलू गैस सिलेंडर में करीब ढाई से 3 किलो गैस कम पहुंचाया जा रहा है। मंगलवार को जब ग्राहकों ने इसकी शिकाय करने केशोपुर जमालपुर के ग्राहक सचिन कुमार, चुन्नू कुमार, राजू कुमार, विक्की कुमार पहुंचे तो एक न सुनी गयी। पीड़ित ग्राहकों ने वेंडर की मनमानी के विरोध में हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि यहां होम डिलीवरी गैस की आपूर्ति शिव पार्वती एचपी गैस एजेंसी के वेंडर के द्वारा की जाती है। कुछ दिनों से घर की महिलाओं के द्वारा यह शिकायत मिल रही थी कि गैस बहुत जल्दी खत्म हो जाता है। कहीं गैस सिलेंडर में तो कम गैस तो नहीं दिया जा रहा है। घर की महिलाओं के इस शिकायत पर जब वेंडर गैस लेकर आया तो गैस का वजन कराया गया तो ढाई से 3 किलो प्रति सिलेंडर में गैस कम मिला। इसकी शिकायत जब वेंडर से किया गया तो उन्होंने कहा मुझे क्या पता एजेंसी से जो मिलता है हम आपको देते हैं। हालांकि एजेंसी मालिक को ग्राहकों ने कई बार इसकी शिकायत की थी। लेकिन अबतक कोई सुधी नहीं ली गयी है। इधर, एजेंसी में कार्यरत मुकेश कुमार ने बताया सिलेंडर में कम गैस मिलने की शिकायत मिली थी, शिकायत दूर करने की कोशिश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।