म. वि, गुलालपुर में वर्ग अष्टम की छात्राओं को दी गई भावपूर्ण विदाई
मुंगेर के गुलालपुर मध्य विद्यालय में पहली बार वर्ग अष्टम की छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई। शिक्षकों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं, जबकि छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर बेस्ट स्टूडेंट...

मुंगेर, एक संवाददाता। मध्य विद्यालय, गुलालपुर में पहली बार वर्ग अष्टम की छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गई। वर्ग शिक्षिका रख्शां हाशमी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बिछड़ने को यादों का अल्बम बताया, जिससे माहौल भावुक हो गया। वहीं, प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने इस पल को यादगार बताते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दीं। मौके पर
शिक्षक गजेंद्र शुक्ला ने विदाई को जीवन की सच्चाई बताया। जबकि, शिक्षक मो मोनाजिर ने इसे खास क्षण कहा। वहीं, छात्राओं ने भी अपना अपना अनुभव साझा किया। अपने अनुभव साझा करते हुए छात्राएं भावुक हो उठीं। छात्रा रागिनी कुमारी ने विद्यालय को स्वर्ग से सुंदर बताया। वहीं, एक छात्रा की भावपूर्ण कविता ने सबकी आंखें नम कर दीं।
इस समारोह में शिक्षकों द्वारा छात्राओं को कलम एवं स्थानांतरण प्रमाण- पत्र प्रदान कर विदा किया गया। मौके पर होनहार छात्रा रोजी प्रवीन को बेस्ट स्टूडेंट अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में छात्रा आरिफा चांद, अंजली कुमारी, यासमीन परवीन, नसीबा, आयत, प्रिया रानी और प्यारी बानो की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।