बैंकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया जांच अभियान
असरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस ने विभिन्न बैंकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बैंक सुरक्षा पर चर्चा की और ग्राहकों को सुरक्षित रूप से पैसे रखने की सलाह दी।...

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बैंकों में मंगलवार को असरगंज थाना एवं बाथ थाना पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय एवं कन्हैया कुमार झा के द्वारा भारतीय स्टेट बैंक असरगंज के मुख्य शाखा में मैनेजर सुबोध कुमार से बैंक सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली। साथ ही सीसीटीवी कैमरे की जांच की। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय ने बैंक कैशियर को बड़े लेनदेन के संबंध में थाना पुलिस को सूचना देने की बात कही। उन्होंने ग्राहकों से कहा कि बैंक से निकाले गए पैसे को झोला एवं बाइक की डिक्की में नहीं रखें। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस बैंकिंग समय के दौरान आसपास लगातार नजर बनाए हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।