Mokama to Munger Greenfield Four-Lane Road Construction Begins Soon मोकामा-मुंगेर फोरलेन के लिये शुरू हुई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMokama to Munger Greenfield Four-Lane Road Construction Begins Soon

मोकामा-मुंगेर फोरलेन के लिये शुरू हुई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

रू मुंगेर, नवीन कुमार झा/निज प्रतिनिधि। जिले के लोगों के लिये अच्छी खबर है। मुंगेर-मिर्जाचौकी की तरह अब जल्द ही मोकामा से मंगेर तक ग्रीनफील्ड फोरलेन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 7 March 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
मोकामा-मुंगेर फोरलेन के लिये शुरू हुई जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

मुंगेर, नवीन कुमार झा/निज प्रतिनिधि। जिले के लोगों के लिये अच्छी खबर है। मुंगेर-मिर्जाचौकी की तरह अब जल्द ही मोकामा से मंगेर तक ग्रीनफील्ड फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिये धरहरा तथा जमालपुर के कई मौजों में जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू हो जायेगा। मोकामा से मुंगेर फोरलेन को मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन में मिलाया जायेगा। इस सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण करने का आदेश केंद्र सरकार की ओर से मिल गया है। इसके लिये 16 गांवों में लगभग 550 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। पिछले साल इस सड़क की सौगात केंद्रीय मंत्री ने बिहार को दी थी। अब इसके अलाइनमेंट को मंजूरी भी मिल गयी है। यह सड़क पटना, लखीसराय और मुंगेर जिले से गुजरेगी। किसानों को मई जून तक जमीन का मुआवजा भी मिलना शुरू हो जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक सड़क निर्माण के लिये राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने चार हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान इसी साल किया है। फोर लेन निर्माण के लिये गुलालपुर, ददनचक, बगनौलखा, चाननपुरा, सिराजाबाद इंग्लिश, सफियाबाद, मंुगरौड़ा, भागीचक, जानीपुर, कनकौल, चक मानसिंह, कुशवाहा, इंदरुख पूर्वी, जगतपुर, चौरडिगर, आदि गांवों से जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।

-------

2028 तक बनकर तैयार हो जायेगा मोकामा मुंगेर ग्रीनफील्ड फोरलेन:

सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2028 तक मोकामा मुंगेर ग्रीनफील्ड फील्ड फोरलेन बनकर तैयार हो जायेगा। फोरलेन तैयार हो जाने के बाद मिर्जाचौकी से लेकर पटना तक का आवागमन सुगम हो जायेगा। मुंगेर के लोग तीन घंटे में पटना तक का सफर तय कर सकेंगे। गौरतलब है कि साल दो साल में मुंगेर से मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड कॉरिडोर बनकर तैयार हो जाएगा। वहीं मुंगेर से मोकाम तथा मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोरलेन तैयार हो जाने के बाद जिले का चहुमुखी विकास होगा। यहां के लोगों को अपना व्यवसाय चलाने में सुविधा होगी। किसानों के उत्पाद को भी समय पर एक जिला से दूसरे जिला तक पहुंचाया जा सकेगा। इससे क्षेत्र में विकास की रफ्तार भी तेजी से होगा।

--------------

मोकामा से मुंगेर तक बनने वाले फोरलेन निर्माण को लेकर जिले के 16 गांवो में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। जिले के 16 गांवो में लगभग 550 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। मई व जून तक भूस्वामियों को उनके जमीन का मुआवजा मिलना भी शुरू हो जाएगा। फोरलेन निर्माण कार्य 2028 तक पूरा हो जाएगा।

मनीष कुमार, परियोजना डायरेक्टर, एनएचएआई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।