Munger University Grants Approval for New Professional Courses at Ganga Devi Memorial College गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मिली अनुमति गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मिली अनुमति, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University Grants Approval for New Professional Courses at Ganga Devi Memorial College

गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मिली अनुमति गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मिली अनुमति

मुंगेर विश्वविद्यालय ने जमुई के श्रीमति गंगा देवी मेमोरियल महाविद्यालय को 2024-25 सत्र से स्नातक और प्रमाणपत्र व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुमति दी है। कुल सात पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मिली अनुमति गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की मिली अनुमति

मुंगेर, एक संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय से संबंध एवं जमुई के सुदामापुर में स्थित श्रीमति गंगा देवी मेमोरियल महाविद्यालय को सत्र- 2024-25 से विभिन्न स्नातक एवं प्रमाणपत्र व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के संचालन की अनुमति मौलाना मजरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा प्रदान की गई है। यह अनुमति विश्वविद्यालय निरीक्षण दल की रिपोर्ट और महाविद्यालय द्वारा किए गए आवेदन के आधार पर दी गई है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल कामेश द्वारा जारी पत्र के अनुसार, कॉलेज को स्नातक के 7 व्यवसायिक पाठ्यक्रमों, बी-लिस, बीजेएमसी, ओरिएंटल लाइब्रेरियनशिप डिप्लोमा, पंचायती राज लेखांकन, फंक्शनल अरबी एवं फंक्शनल फारसी में तथा सभी प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में नामांकन लेने की अनुमति मिली है। विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक के सभी 7 व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में 60-60 सीटों पर कॉलेज में नामांकनलिया जा सकेगा। कॉलेज को यह अनुमति कुछ विशेष शर्तों के अधीन दी गई है, जिनमें पाठ्यक्रम शुल्क का निर्धारित प्रतिशत विश्वविद्यालय में जमा करना, आवश्यक पुस्तकें एवं संसाधनों की उपलब्धता तथा शिक्षकों एवं कर्मचारियों के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां विश्वविद्यालय में जमा करना शामिल है। पत्र में विशेष रूप से बी-लिस के लिए कोलन सर्टिफिकेशन की 20 पुस्तकें एवं डीडीसी 19वीं एडिशन की 10 पुस्तकें लाइब्रेरी में होना आवश्यक बताया गया है।

गौरतलब है कि, कॉलेज को उक्त अनुमति औपबंधिक रूप से दी गई है और शर्तों के उल्लंघन या दो सत्रों तक नामांकन नहीं होने पर मान्यता स्वतः निरस्त मानी जाएगी। श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज को मौलाना मजरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना द्वारा उक्त पाठ्यक्रमों में पढ़ाई शुरू करने को लेकर मिली मान्यता को लेकर मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक- शिक्षाएं एवं शिक्षाविदों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, इससे यहां के छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण के लिए अध्ययन के क्षेत्र में विकल्प मिलेगा। इस मान्यता से जमुई के छात्राओं को विशेष रूप से तो लाभ होगा ही अन्य जिलों के छात्र-छात्राएं भी लाभ उठा सकेंगे।

कहते हैं प्राचार्य:

यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है। मौलाना मजरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना द्वारा दी गई यह अनुमति हमारे शैक्षणिक प्रयासों की मान्यता है। हम सभी शर्तों का पालन करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह पहल विद्यार्थियों को व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी।

-अजीत कुमार अजीत, प्राचार्य,

श्रीमती गंगा देवी मेमोरियल कॉलेज, सुदामापुर, जमुई

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।