पिछले 6 माह से बिना वेतन काम कर रही 9 जीएनएम
मुंगेर में 2021 में स्थानांतरित 9 जीएनएम पिछले 6 महीनों से बिना वेतन काम कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने फर्जी प्रमाण पत्र के मामले के बाद उनका वेतन रोक दिया है। सभी जीएनएम ने कई बार सिविल सर्जन...

मुंगेर, निज संवाददाता । जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थान में वर्ष 2021 में दूसरे जिले से स्थानांतरित होकर योगदान देने वाली 09 जीएनएम पिछले 6 माह से बिना वेतन के काम कर रही है। वर्ष 2021 में स्थानांतरण से लेकर अगस्त 24 तक सभी जीएनएम को वेतन मिल रहा था। परंतु जिले में फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल 20 जीएनएम की नियुक्ति का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानांतरित जीएनएम का स्थानांतरण सेवा सम्पुष्टि की बात कहते हुए वेतन निकासी पर रोक लगा दी गई। परंतु पिछले छह माह में स्वास्थ्य विभाग स्थानांतरित जीएनएम का सेवा सम्पुष्टि नहीं करा पाया है। इसको लेकर सभी 9 जीएनएम द्वारा कई बार सिविल सर्जन कार्यालय में जाकर मुलाकात और पत्राचार किया गया परंतु हर बार आश्वासन मिलता रहा। अब फरवरी तक वेतन का भुगतान नहीं होने पर छह माह का वेतन एरियर में तब्दील हो जाने का भय सभी जीएनएम को सता रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि स्थानांतरित सभी जीएनएम का स्थानांतरण सेवा सम्पुष्टि के लिए फाइल मुख्यालय भेजा गया था परंतु मुख्यालय से कोई रिर्पोट नहीं आया। फरवरी से पूर्व सभी का वेतन निकासी हो सके, इसके लिए सभी का सेवा सम्पुष्टि की प्रक्रिया पूर्ण कराने स्पेशल मैसेंजर को मुख्यालय भेजा गया है। संभव है कि फरवरी के पूर्व सभी जीएनएम का वेतन रिलीज हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।