Tragic Death of Air Force Sergeant Due to Electric Shock While Repairing Fan एयरफोर्स के सार्जेन्ट की घर में करंट लगने से मौत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Death of Air Force Sergeant Due to Electric Shock While Repairing Fan

एयरफोर्स के सार्जेन्ट की घर में करंट लगने से मौत

मुंगेर के इन्द्रूख पूर्वी गांव में, एयरफोर्स में तैनात अवनीश कुमार सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। वे 15 मई को छुट्टी पर घर आए थे। घर में भजन-कीर्तन समारोह के दौरान पंखा ठीक करते समय यह घटना हुई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 26 May 2025 03:22 AM
share Share
Follow Us on
एयरफोर्स के सार्जेन्ट की घर में करंट लगने से मौत

मुंगेर, निज संवाददाता । सफियासराय थानान्तर्गत इन्द्रूख पूर्वी गांव में घर का पंखा ठीक करने के दौरान करंट लगने से बमबम सिंह के 38 वर्षीय पुत्र अवनीश कुमार सिंह की मौत हो गई। वे रायबरेली में एयरफोर्स में सार्जेन्ट पद पर तैनात थे। वे ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद 15 मई को अवकाश लेकर घर आए थे। रविवार की सुबह करीब 8 बजे उनके घर में भजन-कीर्तन समारोह चल रहा था। इस दौरान पंडाल में खराब पंखा को ठीक करने के दौरान विद्युत करंट लगने से वह बुरी तरह मूर्छित हो गए। जिसे परिजन सदर अस्पताल लेकर आए, जहां कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई।

एयरफोर्स जवान के आकस्मिक मौत की सूचना पटना बिहटा स्थित एयरफोर्स कैम्प को परिजनों द्वारा दी गई है। बिहटा एयरफोर्स की टीम द्वारा गार्ड आफ ऑनर दिए जाने के पश्चात सार्जेंट का दाह संस्कार सम्पन्न होगा। मृतक दो भाइयों में सबसे बड़े थे। उनकी शादी वर्ष 2005 में हुई थी जबकि वर्ष 2008 में उसने एयरफोर्स ज्वाइन किया था। वर्तमान में वह रायबरेली में एयरफोर्स में सार्जेन्ट पद पर कार्यरत थे। मौत के बाद पत्नी सपना के अलावा दो पुत्र व एक पुत्री सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। सदर अस्पताल में मौत के बाद कोतवाली थाना की पुलिस द्वारा परिजन का फर्द बयान दर्ज कराते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। सफियासराय थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि मृत जवान के पिता द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर सफियासराय थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।