Wood-Laden Trucks Seized in Munger Conflict Between Sales Tax and Forest Officials लकड़ी का कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWood-Laden Trucks Seized in Munger Conflict Between Sales Tax and Forest Officials

लकड़ी का कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट

मुंगेर में सेल टैक्स विभाग ने लकड़ी लदे दो ट्रकों को पकड़ा। चालक द्वारा कागजात न दिखाने पर वन विभाग की टीम ने चालक के साथ मारपीट की, जिससे हंगामा हुआ। बाद में वन और सेल टैक्स के अधिकारी वहां पहुंचे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 25 Jan 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
लकड़ी का कागजात नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट

मुंगेर, निज संवाददाता। सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को लकड़ी लदे दो ट्रक को पकड़ कर किला मे शहीद स्मारक के समक्ष खड़ा कराया। इस बीच विन विभाग की टीम वहां पहुंची और चालक से लकड़ी के कागजात की माग की। नहीं दिखाने पर चालक के साथ मारपीट की। जिसके बाद वहां हंगाम हो गया और भीड़ इकट्ठी हो गयी। बाद में वन विभाग के अधिकारी व सेल टैक्स के अधिकारी वहां पहुंचे और मामले को शांत कराया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सेल टैक्स की टीम ने तेलिया तालाब के पास सीजी04एमएस-1149 एवं बीआर 53जी-8011 नंबर की दो ट्रक को पकड़ा कर किला स्थित शहीद स्मारक के पास खड़ा किया और चालक से कागजात लेकर ऑफिस जांच के लिए चला गया। इसी दौरान वन विभाग की टीम ट्रक के पास पहुंची और चालक से कागजात की मांग की।

ट्रक पर सवार नालंदा जिले के खलासी पिंटू कुमार ने बताया कि कागजात सेल टैक्स ऑफिस लेकर गया है। आपलोग वहां जाकर कागजात की जांच कर ले। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों में तू-तू, में-में हुई और वन विभाग की टीम मे शामिल आरक्षी ने खलासी के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद वहां हंगाम हो गया। चालक ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा से जलावन की लकड़ी लोड कर बेगूसराय जा रहा था। लेकिन सेल टैक्स ने पकड़ लिया और कागजात जांच के लिये ले गयी। इस बीच वन विभाग के वनपाल ने उसके साथ मारपीट किया। बाद मे वन विभाग का एक रेंजर और सेल टैक्स विभाग का एक अधिकारी वहां पहुंचा जिसके बाद मामला शांत हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।