Murder on Holi in Patna uncle and nephew shot teacher dies in AIIMS पटना में होली पर मर्डर, चाचा-भतीजा को गोली मारी; शिक्षक की एम्स में मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Murder on Holi in Patna uncle and nephew shot teacher dies in AIIMS

पटना में होली पर मर्डर, चाचा-भतीजा को गोली मारी; शिक्षक की एम्स में मौत

पटना के नौबतपुर में गुरुवार शाम होलिका दहन से पहले शिक्षक ललन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, वहीं उनके भतीजे को घायल कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, संवाद सूत्र, नौबतपुर (पटना)Fri, 14 March 2025 08:00 AM
share Share
Follow Us on
पटना में होली पर मर्डर, चाचा-भतीजा को गोली मारी; शिक्षक की एम्स में मौत

बिहार के पटना जिले के नौबतपुर में होली पर चाचा-भतीजा पर फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से घायल चाचा की पटना एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना नौबतपुर के छोटकी टंगरैला गांव में देर शाम होलिका दहन से पहले हुई। अपराधियों ने चाचा ललन यादव (40 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि गोली लगने से भतीजा प्रेम कुमार (31 वर्ष) भी गंभीर रूप से घायल है। ललन यादव पेशे से शिक्षक थे।

गंभीर हालत में दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौबतपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया है। इलाज के दौरान शिक्षक ललन यादव ने दम तोड़ दिया। ललन को सीने की बाईं ओर गोली लगी थी, जबकि प्रेम कुमार के पंजरा में। पुलिस आपसी विवाद का मामला बता रही है। मौके से गोली के 6 खोखे बरामद किए गए हैं।

ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ललन के परिवार के लोगों के साथ गांव के ही कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मारपीट भी हुई थी। गुरुवार की शाम गांव के लोग होलिका दहन की तैयारी कर रहे थे। गांव के बाहर गुमटी के पास ललन यादव भतीजे प्रेम कुमार के साथ बैठे थे। इसी दौरान कुछ युवक आए और दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर लटकाया, घर में मौजूद पत्नी को भनक तक नहीं लगी

गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग पहुंचे और दोनों को अस्पताल ले गए। नौबतपुर थाना प्रभारी रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि अपराधी ऑटो से आए थे। पुलिस जब अपराधियों का पीछा करने लगी तो अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर दो राउंड गोली चलाई। इसी क्रम में पुलिस ने एक अपराधी हरिओम कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और मैगजीन बरामद की है। उससे पूछताछ की जा रही है।