Retired bank employee killed in Muzaffarpur hang with hands legs tied wife at home not even get clue रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर हाथ-पैर बांध लटकाया, घर में मौजूद पत्नी को भनक तक नहीं लगी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Retired bank employee killed in Muzaffarpur hang with hands legs tied wife at home not even get clue

रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर हाथ-पैर बांध लटकाया, घर में मौजूद पत्नी को भनक तक नहीं लगी

मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर शव को हाथ-पैर बांधकर पंखे से टांग दिया गया। घर पर मौजूद उनकी बुजुर्ग पत्नी को इस बात की भनक तक नहीं लग पाई।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, मुजफ्फरपुरFri, 14 March 2025 06:24 AM
share Share
Follow Us on
रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर हाथ-पैर बांध लटकाया, घर में मौजूद पत्नी को भनक तक नहीं लगी

बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक रिटायर बैंककर्मी की हत्या कर हाथ-पैर बांध शव को पंखे से लटका दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि घर में मौजूद उनकी पत्नी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 70 वर्षीय विनय भूषण का शव गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे गोलाबांध रोड के महावीर मंदिर के समीप मोहल्ले में स्थित घर में मिला। उनकी पत्नी शीला देवी घर के अंदर ही दूसरी मंजिल पर थीं। जब वह नीचे आईं तो पति का शव देखकर सन्न रह गईं। उनके शोर मचाने पर मोहल्ले की भीड़ जुट गई।

शीला देवी ने बताया कि भीड़ में एक युवती ने अपना चेहरा ढका हुआ था। उसने ही फंदा शव को नीचे उतारा। विनय भूषण के दोनों हाथों की रस्सी भी उसने ही खोली थी। मगर पैर की रस्सी बंधी ही रही। शव फर्श पर पड़ा था। लोगों ने मुंह में पाना डालने की कोशिश की तो फर्श पर बह गया। उसी कमरे में एक कुर्सी नीचे गिरी हुई थी जो फंदे से चार फीट की दूरी पर कोने में थी। कमरे का बाकी सामान ठीक स्थिति में था।

कमरे में संघर्ष करने का कोई निशान आमतौर पर नजर नहीं आया। सूचना मिलने के बाद नगर थाने के दारोगा मोहन कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद नगर थानेदार शरत कुमार, एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी और एफएसएल की टीम ने भी मौके का मुआयना किया। हाथ-पैर बंधे होने के कारण पुलिस इसे आत्महत्या की बजाय हत्या मान रही है। इसी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:पति की हत्या में पत्नी और साली गिरफ्तार, चार बच्चों की मां का युवक से था अफेयर

शीला देवी ने बताया कि उनके पति 9 साल पहले यूको बैंक से क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे। एक बेटा अंकुर कुमार कोलकाता में रहकर निजी कंपनी में काम करता है। उसकी शादी नहीं हुई है। तीन बेटियां हैं, जिनकी शादियां हो चुकी हैं। गोलाबांध रोड पर उनका दो मंजिला मकान है। बुजुर्ग दंपती इसमें रह रहे थे। पहले किरायेदार को भी रखा था, लेकिन इन दिनों उन्हें हटा दिया गया था।

रिटायर बैंककर्मी की पत्नी ने बताया कि बेटी के एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पति-पत्नी पटना गए हुए थे। बुधवार रात को ही दोनों पटना से लौटे थे। गुरुवार दोपहर में खाना खाने के बाद उन्होंने होली के लिए साड़ी और कुछ सामान लाने के लिए बाजार जाने की बात कही। इसके बाद वह घर से निकले थे।